राष्ट्रीय

भष्टाचार के मामले BJP सांसद अर्जुन सिंह को बंगाल CID का नोटिस, 25 मई को होना है हाजिर

अर्जुन सिंह (Pic- ANI)

अर्जुन सिंह (Pic- ANI)

बीते साल अगस्त महीने में भी पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने अर्जुन सिंह के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा स्थित आवास पर भ्रष्टाचार के एक मामले के सिलसिले में छापा मारा था.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल CID ने बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) को भ्रष्टाचार के एक मामले में नोटिस भेजा है. बीजेपी सांसद को 25 मई को सीआईडी के सामने कोलकाता में पेश होने को कहा गया है. बीते साल अगस्त महीने में भी पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने अर्जुन सिंह के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा स्थित आवास पर भ्रष्टाचार के एक मामले के सिलसिले में छापा मारा था. तब अर्जुन सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया था और आरोप लगाया था कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस उनके खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है. अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन सिंह ने कहा है कि वो सीआईडी के सामने पेश होने से पहले अपने वकील से सलाह लेंगे. क्या है मामला दरअसल ये मामला एक सहकारी बैंक से जुड़े कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. साल 2018 में टीएमसी रहते वक्त अर्जुन सिंह इस बैंक के अध्यक्ष थे. अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस के चार बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पहले उन्होंने तृणमूल छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. वो बैरकपुर लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.CBI ने की हैं टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी इससे पहले CBI ने बीते सोमवार को नारद स्टिंग ऑपरेशन के मामले में बड़ी कार्रवाई की. CBI ने TMC के नेता फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी और मदन मित्रा के साथ पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया. बाद में स्पेशल कोर्ट में चारों आरोपियों की पेशी की गई, जहां कोर्ट ने चारों को अग्रिम जमानत दे दी थी. लेकिन CBI ने स्पेशल कोर्ट के फैसले को कलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर हाई कोर्ट ने आरोपियों को जमानत देने पर रोक लगा दी थी





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark