अंतरराष्ट्रीय
तिब्बत में आजादी की हर आवाज कुचलने के लिए चीन का नया पैतरा, दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर बनाया ये 'गंदा प्लान'

चीनी सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक श्वेत पत्र में दावा किया गया कि किंग राजवंश (1677-1911) के बाद से केंद्र सरकार द्वारा दलाई लामा और अन्य आध्यात्मिक बौद्ध नेताओं को मान्यता दी जाती है। दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि प्राचीन समय से ही तिब्बत चीन का अविभाज्य हिस्सा है।