राष्ट्रीय
मदरसों में फर्जी नियुक्तियों के मामले में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के अधिकारियों पर FIR- FIR on officers of Minority Welfare Directorate in case of fake appointments in madrasa in Azamgarh upas


आजमगढ़ के कई मदरसों में फर्जी नियुक्तियां मामले में एसआईटी ने एफआईआर दर्ज की है.
Lucknow News: आजमगढ़ के मदरसों में फर्जी नियुक्तियों के मामले में एसआईटी ने तत्कालीन रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता और संयुक्त निदेशक शेषनाथ पांडे पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं आजमगढ़ के मुबारकपुर मदरसा जामिया नुरुल उलूम के अध्यक्ष जहीर अहमद, प्रबंधक अहमदुल्लाह को भी नामजद बनाया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मदरसों (Madarsa) में फर्जी नियुक्तियों के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की है. एसआईटी ने तत्कालीन रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता और संयुक्त निदेशक शेषनाथ पांडे पर एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा आजमगढ़ के मुबारकपुर मदरसा जामिया नुरुल उलूम के अध्यक्ष जहीर अहमद, प्रबंधक अहमदुल्लाह को भी नामजद आरोपी बनाया है. बता दें आजमगढ़ के 20 मदरसों में फर्जी नियुक्तियों की जांच के बाद एफआईआर हुई है. इसमें धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में ये एफआईआर दर्ज की गई है. 20 मदरसों के प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल एसआईटी अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के अधिकारियों, कर्मचारियों की भूमिका की जांच जारी रखे हुए है.