अंतरराष्ट्रीयई-पेपरटेक्नोलॉजीबिजनेसराष्ट्रीयलाइफस्टाइल
आ रही Hero Splendor का Electric वर्जन, मिलेगी 250Km की दमदार रेंज, कीमत 50 हजार से भी कम..


भारतीय मार्केट में आज भी हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) की सबसे ज्यादा डिमांड है। क्योंकि कंपनी कम बजट में ग्राहकों को बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स प्रदान करता है। लेकिन इसी बीच Hero Splendor के चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी वाली खबरें सामने आई है।

आपको बता दे की अब वह दिन दूर नहीं जब हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक (Electric Hero Splendor) अवतार में नजर आएगी। कंपनी की मानें तो यह बाइक फुल चार्ज में 250 किमी तक बेफिक्र होकर चलेगी। यही नहीं इसके चार्ज होने में भी कम ऊर्जा खर्च होगी। क्योंकि इसकी टैक्नोलॅाजी बहुत ही कमाल की है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor को इलेक्ट्रिक अवतार में देखने के लिए बढ़ चुकी है।