राष्ट्रीय

COVID-19 in India: देश में पिछले 24 घंटे में आए 2.40 लाख नए केस, 3741 की मौत


देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है. (फाइल फोटो)

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है. (फाइल फोटो)

COVID-19 in India: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना (Corona) संक्रमण के 28 लाख 5 हजार 399 एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 99 हजार 266 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus outbreak in India Latest Update: देश में कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 2nd Wave) अब थमती नजर आ रही है. कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब तेजी से कम होना शुरू हो गई है. कोरोना की थमती रफ्तार के बावजूद मौत का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने आए जबकि 3741 मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 28 लाख 5 हजार 399 एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 99 हजार 266 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.

कोरोना वायरस संक्रमण के राज्यवार आंकड़े

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 26,133 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से 682 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी तक कुल 55,53,225 लोगों के संक्रमित होने और कोरोना वायरस संक्रमण से 87,300 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 40,294 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही महाराष्ट्र में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,11,095 पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल 3,52,247 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.04 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.57 हो गयी है.इसे भी पढ़ें :- अपने सीवेज में कोरोना वायरस की मौजूदगी जांच रहा है ब्रिटेन, जानें वजह हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 55 और लोगों की मौत हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से 55 और मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 2,693 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है. वहीं, राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 2,341 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,725 हो गई है.

इसे भी पढ़ें :- मुंबई में BMC के वैक्‍सीन सेंटर्स पर आज नहीं लगेगा कोरोना का टीका बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 103 लोगों ने तोड़ा दम बिहार में शनिवार को कोविड-19 से 103 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4439 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस सप्ताह में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब राज्य में संक्रमण से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को सबसे ज्यादा 111 लोगों की मौत हुई थी जबकि बुधवार को 104 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 10 दिनों में राज्य में करीब 1,000 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark