राष्ट्रीय

India trying to save vaccines by delaying shots for Covid patients Govt panel head

केंद्र सरकार ने अब कहा है कि कोरोना मरीज पूरी तरह रिकवर होने के 3 महीने बाद वैक्सील लगा सकते हैं.

केंद्र सरकार ने अब कहा है कि कोरोना मरीज पूरी तरह रिकवर होने के 3 महीने बाद वैक्सील लगा सकते हैं.

Corona Vaccination Drive: पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया था कि कोरोना मरीज पूरी तरह रिकवर होने के 3 महीने बाद वैक्सील लगा सकते हैं. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश पर यह फैसला लिया है.

नई दिल्ली. कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में आ रही कमी को लेकर सख्त रूख अपनाया जा रहा है. वर्तमान में देशभर में कोरोना वैक्सीन को स्टोरेज (Vaccine Storage) करने की कोशिश की जा रही है. एक सरकारी पैनल के प्रमुख ने कहा, सबसे कमजोर लोगों को कवर करने से पहले वैक्सीन ड्राइव को सभी वयस्कों के लिए शुरू नहीं किया जाना चाहिए था. बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में होती वृद्धि को देखते हुए पीएम मोदी ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी है. वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए दिल्ली समेत कई राज्यों ने 18+ वालों के वैक्सीनेशन पर फिलहाल रोक लगा दी है. पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया था कि कोरोना मरीज पूरी तरह रिकवर होने के 3 महीने बाद वैक्सील लगा सकते हैं. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश पर यह फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी कोविड वैक्सीन लगवा सकती हैं. ये भी पढे़ं- बच्चों में कोरोना के बाद MIS-C ने बढ़ाई चिंता, दिल और किडनी हो सकते हैं प्रभावित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.6 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं और अगले तीन दिन में 2.67 लाख खुराक और मुहैया कराई जाएंगी. अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. बयान में कहा गया, ‘‘21 मई 2021 तक औसत के आधार पर की गई गणना के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे तक 19,73,61,311 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं.’’ दरअसल, वैक्सीन की कमी को लेकर कई राज्य केंद्र से अपील कर चुके हैं कि इसका प्रोडक्शन बढ़ाया जाए.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark