
जालंधर (ब्यूरो जालन्धर ): आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में हर इंसान परेशानियों से गिरा हुआ है तथा परेशानियों को दूर करने के लिए तथा अपनी सेहत ठीक रखने के लिए जरूरत पड़ने पर हर इंसान डॉक्टर का हॉस्पिटल का रुख बनाता है जहां पर उसे उम्मीद होती है कि उसकी जो भी मानसिक व शारीरिक परेशानी है डॉक्टर के पास या हॉस्पिटल जाने पर ठीक हो जाएगी।

यह तो बात रही हॉस्पिटल व डॉक्टरों की वहीं अगर जालंधर के हाईवे की यहां पर अक्सर हमें टेंट लगाकर आर्युवेदिक खानदानी दवाखाने के नाम पर कुछ लोग दवाइयां की आड़ में आम लोगों के साथ ठगी करते नजर आते हैं आज हम बात करने जा रहे हैं जालंधर के रामा मंडी एरिया की जहां पर एक व्यक्ति द्वारा टेंट लगाकर आर्मी में अधिक दवाइयों के नाम पर आम जनता को गुमराह कर दवाइयां बेची जा रही है अगर इस टेंट वाले तथाकथित खुद को डॉक्टर कहने वाले व्यक्ति की बात माने तो यह एक मामूली नजला जुकाम से लेकर बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज करने का दावा करता है जैसे कि इसके बोर्ड पर आपको पढ़ने को मिल जाएगा गुप्त रोगों के माहिर मर्दाना कमजोरी बवासीर गैस कब्ज आंतों की गुप्त बीमारियों का इलाज भीगे शक पूरे दावे के साथ करने का भरोसा दिलाता है इतना ही नहीं इस शख्स ने अपनी टेंट के बाहर जो फ्लेक्स बोर्ड लगा रखा है उसके ऊपर साफ लिखा है हर इलाज की गारंटी हमारी।

बल्कि हकीकत इससे बिल्कुल उलट है क्योंकि जो सेक्सटेंट के अंदर बैठकर दवाइयां दे रहा है ना तो उसके पास आयुर्वेदिक दवाइयां जीने की कोई डिग्री है और ना ही सरकार द्वारा बनाए गए आर्युवेदिक विभाग से कोई लाइसेंस लिया गया है क्योंकि ऐसे लोगों का काम थोड़े समय के लिए टेंट लगाकर लोगों से ठगी करने के बाद शहर बदल लिया जाता है जिसके बाद अगर किसी व्यक्ति ने इन लोगों से दवाई ली भी हो और उसका कोई नफा नुकसान हो तो बाद में मरीज किसको पकड़ेगा
उक्त जाली दवा खाने की शिकायत जालंधर के सेहत विभाग तथा आयुर्वेदिक विभाग के उच्च अधिकारियों को कर दी गई है तथा उन्होंने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिलाया है कि बहुत जल्द इस बोगस दवाखाने को चलाने वाले पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी इतना ही नहीं अधिकारियों ने यह भी कहा अगर जरूरत पड़ी तो इस व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने का मामला भी दर्ज करवाया जाएगा।