
जालन्धर(NIN NEWS): जालंधर कैंट में पंजाब मीडिया एसोसिएशन की दूसरी सफल बैठक चेयरमैन राजीव धामी के दिशा निर्देशों पर जिला जालंधर के प्रधान रोहित अरोड़ा की अध्यक्षता में जालंधर कैंट के श्री बड़ा मंदिर में श्री खाटू श्याम बाबा जी के आशीर्वाद से शुरू की गई जहां पंजाब मीडिया एसोसिएशन जालंधर कैंट के प्रधान सुनील कुमार और महिला विंग की प्रधान राजन दीप कौर द्वारा नई नियुक्तियां की गई जालंधर कैंट का उप प्रधान ब्रिज गुप्ता जी को नियुक्त किया गया और ब्रिज गुप्ता जी ने इस मौके पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन के सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहां की मैं सच की राह पर चलते हुए पंजाब मीडिया एसोसिएशन को बहुत आगे ले जाऊंगा और कैंट के लोगों एवं सभी पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि अब उनकी समस्या पेहल के आधार पर सुनी जाएगी और उनका हल भी किया जाएगा इसके साथ ही राहुल अग्रवाल को जालन्धर कैंट का खजानची नियुक्त किया गया और राहुल अग्रवाल ने भी सभी पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि जो पंजाब मीडिया एसोसिएशन ने मुझे जिम्मेदारी दी है मैं उसे दिल से और सच्चाई से निभाऊंगा।

इसके साथ ही संजीव गर्ग, दीपक सहदेव, कपिल अग्रवाल,साहिल राजपूत को मेम्बर नियुक्त किया गया इस मौके पर चेयरमैन राजीव धामी ने कहा की आने वाले समय में पत्रकारों के हित के लिए कई नई घोषणाएं की जाएंगी और डिस्टिक प्रेसिडेंट रोहित अरोड़ा ने कहा कि पंजाब मीडिया एसोसियेशन पत्रकारों के हक के लिए हमेशा खड़ी है और इस मौके पर सभी पत्रकारों ने अपनी अपनी राय रखी और कहा कि हम पंजाब मीडिया एसोसिएशन से जुड़कर बहुत ज्यादा गर्व महसूस कर रहे हैं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दीपक सहदेव, गुरदर्शन सिंह गोला, राज, अर्जुन ग्रोवर, गगन मेहरा मौजूद रहे।

जालंधर कैंट के प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि ब्रिज गुप्ता जी के उप प्रधान बनने से जालंधर कैंट की टीम को एक बहुत बड़ी ताकत मिली ब्रिज गुप्ता जी एक साफ छवि और नेक दिल इंसान है और साथ ही राहुल अग्रवाल और सभी न्यू नियुक्त हुए मेंबरों को भी बधाई दी और कहा कि मुझे विश्वास है आप सब के जुड़ने से हमे एक बहुत बड़ी ताकत मिली है और हम सब मिलकर आने वाले समय में लोगों एवं पत्रकारों के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल बनेंगे और आए हुए सभी अतिथि गणों एवं पंजाब मीडिया एसोसिएशन के सभी उच्च अधिकारी और जालंधर कैंट की पूरी टीम का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।

इस मीटिंग में पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रोहित अरोड़ा, जालंधर कैंट के प्रधान सुनील कुमार, महिला विंग की प्रधान राजन दीप कौर, उपप्रधान ब्रिज गुप्ता जी, जनरल सेक्रेटरी रिंकू मेहरा, सेक्रेटरी अमन नाहर, जॉइंट सेक्रेटरी बसंत मेहता, जॉइंट सेक्रेटरी सुनील कुमार सोनू, कैसियर राहुल अग्रवाल, मेम्बर संदीप कुमार, शशी कुमार, संजीव गर्ग, दीपक सहदेव, कपिल अग्रवाल, साहिल राजपूत आदि मौजूद रहे बैठक के बाद पंजाब मीडिया एसोसिएशन की पूरी टीम एवं आए हुए अतिथिगणों ने श्री खाटू श्याम बाबा जी का आशीर्वाद लिया और सभी ने श्री खाटू श्याम बाबा जी का दिल से धन्यवाद किया और प्रार्थना की कि उन्हें सच्चाई की राह पर चलने की शक्ति दे।
