राष्ट्रीय
क्या बंगाल में चुनावी हिंसा की जांच के लिए बनेगी SIT? सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई


बंगाल चुनाव में टीएमसी को 213 सीटों पर और बीजेपी को 77 सीटों पर जीत मिली है.
West Bengal Post Election Violence: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मामले में पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था. बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के भाई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बेंच ने सुनवाई की. याचिका में उनके भाई और बूथ कार्यकर्ता हरन अधिकारी की हत्या की जांच SIT से जांच कराने की मांग की गई है.
West Bengal Post Election Violence: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज अहम सुनवाई है. इस दौरान अदालत ये देखेगी कि बंगाल में हुई हिंसा की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाई जानी चाहिए या नहीं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर बदले की भावना से मर्डर का आरोप लगाया है. वहीं, दो हजार से ज्यादा महिला वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर चुनाव बाद हुए खूनखराबे की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है. वकीलों ने कहा है कि चीफ जस्टिस (CJI) नाथुलापति वेंकट रमन्ना (एनवी रमन्ना) इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लें. महिलाओं, बच्चों, एससी और एसटी समुदाय के खिलाफ बुनियादी मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. चिट्ठी में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुए हिंसक संघर्ष में पड़ोसी राज्यों में लोगों का पलायन हुआ है. बंगाल में चुनाव बाद हो रही हिंसा पर PM मोदी ने जताई चिंता, राज्यपाल को किया फोन सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विनीत सरन की अध्यक्षता वाली और जस्टिस बी आर गवई की दो जजो की हॉलीडे बेंच अरुण मुखर्जी, देबजानी हलदर, भूपेन हलदर, प्रोसंता दास और परमिता डे द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. शीर्ष अदालत इन आरोपों पर भी गौर करेगी कि हिंसा में क्या राज्य सरकार की मिलीभगत है और इन घटनाओं की अनदेखी की गई है? अदालत ने पिछले सप्ताह इसी विषय पर पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था.राहत फंड से नाखुश ममता बनर्जी, कहा- अम्फान से भी अधिक प्रचंड हो सकता है यास तूफान दरअसल, बीजेपी ने उत्तर 24 परगना जिले के अमदंगा विधानसभा क्षेत्र, बांकुरा जिले के कोतुलपुर और मालदा जिले के मोथाबाड़ी इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और टीएमसी पर उन्हें मारने का आरोप लगाया है. घटनाओं की पुलिस जांच में निष्कर्ष निकला कि ये मौतें या तो आत्महत्या से हुई थीं या दुर्घटनावश डूबने से हुई थीं. वहीं, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैला रही है.