महाराष्ट्र समेत इन तीन राज्यों को मई में मिली राहत, आधी हुई एक्टिव केस की संख्या


बीते सोमवार को देश में कुल 1 लाख 95 हजार 810 नए मरीज मिले हैं. (फाइल फोटो: AP)
Coronavirus in India: बीते सोमवार को देश में कुल 1 लाख 95 हजार 810 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 3 हजार 496 मरीजों की मौत हो गई. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 25 लाख 81 हजार 682 पर बनी हुई है.
देश में कोरोना वायरस के हाल
बीते सोमवार को देश में कुल 1 लाख 95 हजार 810 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 3 हजार 496 मरीजों की मौत हो गई. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 25 लाख 81 हजार 682 पर बनी हुई है. अच्छी खबर है कि सोमवार को 3 लाख 26 हजार 855 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौटे. संक्रमण के नए आंकड़ों को मिलाकर अब तक 2 करोड़ 69 लाख 60 हजार 860 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि, 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. (ये आंकड़े www.covid19india.org से लिए गए हैं.)