अंतरराष्ट्रीयई-पेपरचुनावराजनीतिराष्ट्रीय
जालंधर के वार्ड नंबर 73 की कोंसलर चंद्रजीत कोर संधा के प्रयास से 50 के करीब पेंशन लाभार्थियों को बंटी गई।

जालंधर(रवि कुमार )अपने वार्ड के कामों में हमेशा चर्चा में रहने वाले संधा दंपत्ति एडवोकेट अमित सिंह संधा तथा उनकी धर्मपत्नी चंद्रजीत कौर संधा द्वारा आज लाभार्थियों को 50 के करीब बुढ़ापा पेंशन बांटी गई!इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर एमएलए शीतल अंगूराल की धर्मपत्नी मीतू अग्रवाल ने पहुंचकर अपने हाथों से लाभार्थियों को पेंशन बांटी!इस मौके पर उन्होंने संघा दंपत्ति की सराहना करते हुए कहा कि हम हमेशा से देख रहे हैं कि वह अपने वार्ड में प्रत्येक कार्य को धर्म समझकर करते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से आने वाले दिनों में विकास के कार्यों में और गति लाई जाएगी!इस अवसर पर सुरजीत सिंह बाजवा, कुलविंदर कश्यप ,श्किरण नागपाल,मनदीप कौर ,कुलदीप सिंह बाजवा,नीरज तिवारी,डॉ पूरन चंद तथा अन्य गणमान्य मौजूद थे!
