
जालंधर (NIN NEWS):आम आदमी पार्टी की सरकार के बनने के बाद से ही नगर निगम जालंधर के अधिकारीओ में काम करने मे चुस्ती आने के बजाए काम करने में ओर सुस्ती आ चुकी है, जिसका जीता जगता उद्धरण मुस्लिम कॉलोनी रोड किशनपूरा में देखने को मिलता है जहाँ पर एक माकन के मालिक द्वारा सभी नियमो की धज्जीआं उड़ा पर घर की बॉउंड्री वाल को खत्म करके 3 से 4 दुकानों का निर्माण बिना किसे कानून के डर से पुरे जोरो शोरो से किया जा रहा है। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो ये निर्माण एक रिहाईशी इलाके में किया जा रहा जोकि पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए बिल्डिंग नियमो के खिलाफ है। जिस जगह इन अवैध दुकानों का निर्माण किया है मालिक द्वारा न तो पार्किंग के लिए जगह छोड़ी गई है। उक्त अवैध दुकानों के मालिक के पास फायर विभाग से भी कोई सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है।

इन उक्त अवैध दुकानों की लिखित शिकायत डाक्टर बी आर आंबेडकर एकता मंच के पंजाब प्रधान ललित कुमार बब्बू द्वारा नगर निगम जालंधर, डायरेक्टर लोकल गवर्नमेंट ,प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंजाब ,सी एम पंजाब को कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने कहा है की उक्त अवैध दुकानों का निर्माण बिना मंजूरी के किया जा रह है क्युकी इन दुकानों के निर्माण की किसी तरह की मंज़ूरी नगर निगम से नहीं ली गई है जिससे सरकार के खजाने को सीधे सीधे नुकसान पहुचाँया जा रहा है ओर नगर निगम जालंधर के अधिकारी अपने दफ्तरों में बेठ आरामफरमा रहे है। अब देखने योग्य बात है होगी की क्या नगर निगम अधिकारी कोई कार्यवाही करते है या फिर महा नगर में अवैध निर्माण ऐसे ही चलते रहेंगे।
