राष्ट्रीय

Deputy Army Chief Lt Gen CP Mohanty reviewed security situation in Ladakh

फोटो सौ. (AP)

फोटो सौ. (AP)

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन के साथ शुक्रवार और शनिवार को लद्दाख में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करेंगे और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत करेंगे.

श्रीनगर. सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती ने बृहस्पतिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बल की अभियान से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एमरॉन मुसावी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती ने फायर एंड फ्यूरी कोर के मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें पूर्वी लद्दाख में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और अभियान से संबंधित तैयारियों की जानकारी दी गई. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन के साथ शुक्रवार और शनिवार को लद्दाख में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करेंगे और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत करेंगे. आईटीबीपी ने भी संभाली हुई है कमान पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा के पार चीन भले ही उपर से शांत हो लेकिन उसकी नीयत खराब है. ऐसे में वास्तविक नियंत्रण रेखा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली इंडो तिब्बतन बार्डर पुलिस अपने छोटे घोंसले से ड्रैगन पर बाज की नजर रख रही है. पूर्वी लद्दाख में सर्तकता के स्तर में लगातार बढ़ा कर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की तैयारी चल रही है.ये भी पढ़ें- केंद्र नए डिजिटल नियमों को लेकर सख्‍त! सरकार ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स से कहा-तुरंत दें अनुपालन की स्‍टेटस रिपोर्ट

जवान यहां कड़ी सर्तकता से खुद को बेहतर बना रहे हैं तो वहीं बेहतर तकनीकी निगरानी के लिए आईटीबीपी के बेड़े में बेहतर उपकरण में शामिल किए जा रहे हैं. पूर्वी लद्दाखी में जवानों को पंद्रह हजार फीट से उंचाई वाले इलाकों में हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू ट्रेनिंग देने की कार्रवाई के बीच आईटीबीपी के बेड़े में नई मोबाइल आब्जर्वेशन पोस्ट (छोटा घोंसला) शामिल की है.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark