अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर के पास ही लगेगी वैक्सीन, सरकार की नई गाइडलाइंस जारी


मंत्रालय ने कहा है कि ये विशेष टीकाकरण केंद्र गैर-स्वास्थ्य सुविधा वाली जगहों पर भी स्थापित किए जा सकते हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
Vaccination in India: मंत्रालय ने कहा है कि बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए NHCVC ‘समुदाय-आधारित, लचीला और जन-केंद्रित दृष्टिकोण का पालन करेगा, कोविड टीकाकरण केंद्रों को घरों के करीब लाएगा.’
NHCVC के तहत किन्हें लगेगी वैक्सीन
मंत्रालय ने कहा है कि ये विशेष टीकाकरण केंद्र गैर-स्वास्थ्य सुविधा वाली जगहों पर भी स्थापित किए जा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर इन्हें समुदायिक केंद्र, RWA केंद्र/कार्यालय, पंचायत भवन, स्कूल, वृद्ध आश्रम में भी तैयार किया जा सकता है. इसमें 60 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्ग शामिल होंगे, जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है. इनमें 60 वर्ष से कम उम्र के वे लोग भी शामिल हो सकेंगे, जो शारीरिक या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण विकलांग हैं. सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लाभार्थियों के अपॉइंटमेंट्स को सुनिश्चित करने के लिए कहा है. इनमें एडवांस बुकिंग, साइट पर रजिस्ट्रेशन या कोविन के जरिए पंजीकरण किया जाना शामिल है.