मौसम विभाग का अनुमान, 31 मई को केरल पहुंच सकता है मानसून


(सांकेतिक तस्वीर)
विभाग (IMD) ने यह भी कहा है कि अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि मानसून निर्धारित समय से पहले आ गया. केरल में मानसून के पहुंचने की सामान्य तारीख एक जून है.
नई दिल्ली. भारत में मानसून (Monsoon) के आगमन को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी 31 मई तक मानसून केरल (Kearala) में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून सोमवार को केरल तट से टकरा सकता है. विभाग ने यह भी कहा है कि अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि मानसून निर्धारित समय से पहले आ गया. केरल में मानसून के पहुंचने की सामान्य तारीख एक जून है.
विभाग ने कहा है कि 30 मई को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसकी वजह से मछुआरों को अगली सूचना तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण पश्चिम तथा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के और हिस्सों की ओर बढ़ गया है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में पिछले दो सप्ताह में चक्रवाती तूफान टाउते और यास आए. इन दोनों तूफानों की वजह से देश में कई जगहों पर भारी बारिश हुई.
दक्षिण पश्चिम मानसून 27 मई की सुबह मालदीव-कोमोरिन इलाके, दक्षिण पश्चिम तथा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों की ओर, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के अधिकतर हिस्सों और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों की ओर बढ़ गया था.यूपी में भी तीन चार दिन पहले पहुंच सकता है मानसून
इसके अलावा देश में कुछ अन्य जगहों पर भी मानसून के समय से पहले के अनुमान जताए गए हैं. इस बार यूपी में मानसून चार दिन पहले दस्तक दे सकता है. वहीं बिहार में 12 से 15 जून मानसून आने की बात कही गई हैं.