राष्ट्रीय

चिकन बिरयानी में नहीं मिला लेग पीस तो ट्विटर पर मंत्री से कर दी शिकायत, फिर आया नेताजी का ये जवाब

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

Social Media Viral Post: तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामा राव, यानी केटीआर ट्विटर पर बेहद लोकप्रिय हैं. हाल के दिनों में जिस किसी ने भी केटीआर से मदद मांगी उन्होंने किसी को निराश नहीं किया.

हैदराबाद.  सोशल मीडिया की दुनिया बेहद निराली है. कई बार आपको ऐसे पोस्ट दिख जाते हैं कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते. इन दिनों आम जनता से सीधे संवाद करने के लिए ढेर सारे मंत्री और नेताजी ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहते हैं. शिकायत करते ही जनता को जवाब मिल जाता है. जनता खुश और मंत्री जी के भी वारे न्यारे. लेकिन कई बार लोग उल जुलूल मदद भी मांग लेते हैं. अब ज़रा तेलंगाना (Telangana) का ही ये मामला देखिए. भाई साबह को चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला तो फटाफट मंत्री जी को शिकायत कर डाली. और तो और नेताजी ने भी बड़े प्यार से ट्विटर पर उन्हें समझा डाला.

तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामा राव, यानी केटीआर ट्विटर पर बेहद लोकप्रिय हैं. हाल के दिनों में जिस किसी ने भी केटीआर से मदद मांगी उन्होंने किसी को निराश नहीं किया. खास कर कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच उन्होंने लोगों को मेडिकल सुविधा और ई-पास के भी इंतज़ाम कराए. ऐसे में तेलंगाना के एक शख्स को लगा कि मंत्री जी लोगों के इतने मददगार हैं तो उन्हें भी वो जरूर मदद करेंगे. हुआ ये कि रघुपति नाम के एक शख्स ने चिकन बिरानी का ऑनलाइन ऑर्डर किया. लेकिन जैसे ही वो खाने के लिए बैठा हो बेहद मायूस हो गया. वजह थी बिरयानी में लेग पीस का न मिलना. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर केटीआर को शिकायत कर डाली.

क्या लिखा ट्वीट मेंरघुपति ने ट्वीट करते हुए ज़ोमैटो और केटीआर को टैग किया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने चिकन बिरयानी का ऑर्डर किया. जिसमें मैंने एक्सट्रा मसाला और लेग पीस की मांग की थी. लेकिन मुझे कुछ भी नहीं दिया गया. क्या लोगों को सर्विस देने का यहीं तरीका है.’

मंत्री का जवाबइसके बाद केटीआर ने भी उनके एस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा- और भाई मुझे क्यों टैग किया है? इसमें मुझे क्या करने के लिए कह रहे हो.’ हालांकि कुछ देर के बाद रगुनाथ ने इस ट्वीट को हटा लिया. लेकिन तब तक लोगों ने इसकी स्क्रीन शॉर्ट ले ली थी और देखते ही देखते ये वायरल हो गई.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark