आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 13,756 नए मामले, 104 लोगों की मौत


कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गयी जोकि अब 1,73,622 हो गयी है.
Andhra Pradesh Covid-19 updates: पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,392 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब तक 14,87,382 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं.
अमरावती. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Andhra Pradesh Covid-19) के 13,756 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,71,742 हो गयी जबकि इस दौरान 104 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 10,738 हो गयी.
आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,392 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब तक 14,87,382 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं.
राज्य में संक्रमण दर 17 प्रतिशत हो गई
पिछले 24 घंटे के दौरान 79,564 नमूनों की जांच की गयी. संक्रमण की दर 17 प्रतिशत हो गयी है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गयी जोकि अब 1,73,622 हो गयी है. कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 2,301 मामले जबकि चित्तूर में 2,155 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा पश्चिम गोदावरी जिले में सर्वाधिक 20 मरीजों की मौत हुई.देशभर के आंकड़ों पर नजर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के ऐक्टिव केसों में 1 लाख 14 हजार 428 की गिरावट आई है. अब देश में कोरोना वायरस के 22 लाख 28 हजार 724 ऐक्टिव केस हैं। वहीं, देश में कोरोना से अब तक कुल 3,22,512 मरीज दम तोड़ चुके हैं.
देशभर में अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 90.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 9.84 प्रतिशत पर है. दैनिक संक्रमण दर शुक्रवार को भी 8.36 प्रतिशत रहा। यह लगातार पांचवा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे रही है.
टीकाकरण की बात करें तो अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 20.89 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं। वहीं, कोरोना के अब तक कुल 34.1 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.