केरल में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए मामले; 198 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम. केरल में शनिवार को कोविड-19 के 23,513 नए मामले (Kerala Coronavirus Case updates) आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,64,360 हो गए, जबकि संक्रमण से 198 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 8,455 हो गई. राज्य में अब तक कुल 22,52,505 रोगी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,33,034 है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि मलप्पुरम में सबसे अधिक 3,990 मामले सामने आए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 2,767 और पलक्कड़ में 2682 मामले आए.
नए मरीजों में 86 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल
बुलेटिन में कहा गया कि नए मरीजों में, 86 स्वास्थ्य कर्मी हैं. पिछले 24 घंटों में, 1,41,759 नमूनों की जांच की गई, जिससे संक्रमण दर 16.59 प्रतिशत हो गई. विभिन्न अस्पतालों में 39,466 सहित विभिन्न जिलों में कुल 8,35,866 लोग निगरानी में हैं.देशभर में कम हो रहे हैं संक्रमितों का आंकड़ा
देश में 44 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 86 हजार 364 नए कोरोना केस आए और 3660 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 59 हजार 459 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 76,755 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले बुधवार को 211,298 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3847 संक्रमितों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ेंः- बड़ी खबर: दिल्ली में अब 7 जून सुबह 5 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू, जानें कहां मिलेगी छूट
27 मई तक देशभर में 20 करोड़ 57 लाख 20 हजार 660 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 29 लाख 19 हजार 699 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 33 करोड़ 90 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20.70 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है.