राष्ट्रीय

COVID-19 in India: देश में कोरोना की रफ्तार पड़ रही धीमी, 24 घंटे में 1.52 लाख केस, 3128 की मौत

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. हर दिन कोरोना (Corona) के कम होते केस लोगों को राहत दे रहे हैं. हालांकि कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े अभी भी उतने कम नहीं हुए हैं, जितने कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या दिखाई पड़ रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 52 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3 हजार 128 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बीते दिन 2 लाख 38 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 20 लाख 26 हजार 92 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 29 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र को भी कोरोना से राहत मिलती दिखाई दे रही है.

covid 31 may

देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की गई जान.

महाराष्ट्र में घट रहे हैं कोविड केसमहाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में सबसे कम 18600 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 402 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले 57,31,815 हो गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 94,844 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में मिले 946 कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में रविवार को 946 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 1,803 लोग ठीक हुए और 78 की मौत हो गई. अब तक 14.25 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 13.89 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,151 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 12,100 का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें :- राहत की खबर: कोरोना के कम हो रहे केस, 12 हफ्ते बाद मौत के आंकड़े भी गिरे

मध्‍य प्रदेश में कोरोना से अब तक 8,019 लोगों की गई जान

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,476 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 7,78,825 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 60 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,019 हो गई है.

इसे भी पढ़ें :- Covid: US के पूर्व विदेशमंत्री का दावा, चीनी आर्मी के लिए काम कर रही थी वुहान लैब

राजस्‍थान में कोरोना के 2298 नए मामले आए सामने

राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस के 2298 नए मामले सामने आए जबकि इस घातक संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2298 नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य की राजधानी जयपुर में 601, अलवर में 203, जोधपुर में 164, गंगानगर में 148, उदयपुर में 107, सीकर में 105, हनुमानगढ में 102, बीकानेर में 85 और झुंझुनूं में 84 नये मरीजों का पता चला. विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में 9,636 लोग संक्रमण मुक्त हुए है जबकि 49,224 मरीज उपचाराधीन हैं.

कोरोना के मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर

कोरोना के मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है, कोरोना से अभी तक सबसे ज्यादा जानें अमेरिका में गयी हैं. एक्टिव केस में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है. यानी भारत ऐसा दूसरा देश है जहां अभी फिलहाल सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.16 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 8 फीसदी से कम हो गए हैं.

अब तक 17.10 करोड़ केस

दुनिया में कोरोना के अब तक 17.10 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 35.56 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15.32 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.43 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है.

कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर दूसरे देशों से भारत की तुलना करें तो इस कुल मरीजों की संख्या में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है. अमेरिका में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 34,043,068 है तो वहीं भारत में 2,78,94,800 लोग अब तक कोरोना का शिकार हो चुके हैं. भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 16,515,120 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark