Covid-19 16604 new cases in Karnataka 12300 in Kerala and 7943 new cases in the state

बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम/अमरावती/हैदराबाद. कोविड-19 के सोमवार को कर्नाटक में 16,604, केरल में 12,300, आंध्र प्रदेश में 7,943 और तेलंगाना में 2,524 नए मामले सामने आए. राज्यों के स्वास्थ्य विभाग से यह जानकारी मिली है. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16,604 नए मामले सामने आए और 411 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26.04 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 29,090 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सोमवार को 44,473 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए. कुल 16,604 नए मामलों में से 3,992 बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से सामने आए हैं. राज्य में अब 3,13,730 मरीजों का उपचार चल रहा है और संक्रमण दर 13.57 फीसदी तथा मृत्यु दर 2.47 फीसदी है.
केरल में सामने आए 12 हजार से ज्यादा मामले
केरल में पिछले 24 घंटे में 12,300 नए मामले सामने आए. वहीं, 174 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,815 हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,96,554 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रही. राज्य में 28,867 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 23,10,385 हो गई. वहीं, अभी 2,06,982 मरीजों का उपचार चल रहा है. तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 1,750 नए मामले सामने आए हैं.जानिए आंध्र प्रदेश का हाल
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,943 नए मामले सामने आए और 19,845 लोग संक्रमण मुक्त हुए. वहीं, इस अवधि में 98 और लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई. राज्य में संक्रमण के मामलों में गिरावट हो रही है. ताजा बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण के अब तक 16,93,085 मामले सामने आए हैं. वहीं, 15,28,360 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि अब तक कुल 10,930 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में संक्रमण दर 8.79 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 89.5 फीसदी और मृत्यु दर 0.64 फीसदी है.
ये भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र में घटकर 15 हजार पर आए कोरोना संक्रमण के मामले, मौत के आंकड़ों का ग्राफ भी गिरा
उधर, तेलंगाना में सोमवार को 2,524 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.78 लाख के पार चली गई. वहीं, 18 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,281 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 307 नए मामले सामने आए. इसके बाद नलगोंडा में 183 और रंगारेड्डी में 142 मामले सामने आए.
वहीं पिछले 24 घंटे में 3,464 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,40,986 हो गई. राज्य में 34,084 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में संक्रमण के अब तक 5,78,351 मामले सामने आए हैं. इसी बीच, राज्य सरकार ने राज्य संचालित तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम, ऑटोरिक्शा और कैब के सभी चालकों को तीन जून से कोविड-19 टीके की खुराक देने का निर्णय लिया है.