राष्ट्रीय

देश में चौथे सीरे सर्वे की चल रही है तैयारी, दूसरी लहर के चलते आ सकते हैं हैरान कर देने वाले आंकड़े

पंजाब के एक गांव में लोगों की कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी.

पंजाब के एक गांव में लोगों की कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी.

Sero Survey: विशेषज्ञों का कहना है कि सीरो सर्वेक्षण बीमारी की व्यापकता को जानने और बचाव का तरीका है. सीरो सर्वेक्षण सरकार को यह तय करने में मदद कर सकता है कि कब प्रतिबंधों में ढील दी जाए.

नई दिल्ली. देशभर में अब कोरोना की दूसरी लहर थमती नज़र आ रही है. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) पूरे देश में चौथे सीरो सर्वे (Sero Survey) की तैयारी कर रही है. सर्वे से ये पता लगाया जाएगा कि अब तक देश की कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है. देशभर में अब तक 3 सीरो सर्वे हो चुके हैं. आमतौर पर ऐसे सर्वे से सरकार को कोरोना के संक्रमण के रोकथाम में मदद मिलती है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को ICMR में एपिडेमियोलॉजी एंड कॉमिनेकेबल डिजीज के प्रमुख डॉक्टर समीरन पांडा ने कहा है कि सीरो सर्वे की फिलहाल प्लानिंग चल रही है. इसका औपचारिक ऐलान आईसीएमआर के महानिदेशक द्वारा किया जाएगा.

विशेषज्ञों का कहना है कि सीरो सर्वेक्षण बीमारी की व्यापकता को जानने और बचाव का तरीका है. सीरो सर्वेक्षण सरकार को यह तय करने में मदद कर सकता है कि कब प्रतिबंधों में ढील दी जाए. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय के मुताबिक दिल्ली में जिस तरह से दूसरी लहर के दौरान पॉजिटिविटी रेट में कमी आई उससे ऐसा लग रहा है कि लोगों में अपने आप संक्रमण और एंटीबॉडी विकसित होने से हुई है.

इस बार का सर्वे अलग

डॉक्टर पांडा के मुताबिक इस बार का सीरो सर्वे पहले के मुकाबले थोड़ा अलग तरीके से किया जाएगा. इसकी वजह है कोरोना की वैक्सीनेशन. दरअसल इन दिनों लोगों में वैक्सनी और वायरस के संक्रमण दोनों से एंटीबॉडी बन रही है. बता दें कि सीरो सर्वे में किसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के खून के सीरम की जांच की जाती है.

पहले के नतीजे

इस साल फरवरी में तीसरे सीरो सर्वे के नतीजे आए थे. इसमें ये पता चला था कि जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा कोरोना की चपेट में है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा था कि 17 दिसंबर से 8 जनवरी तक किए गए सर्वेक्षण में शामिल हुए कुल लोगों में से 21.5 प्रतिशत में पहले हुए कोविड-19 वायरस के संक्रमण के लक्षण मिले. दिल्ली में सीरो सर्वे में शामिल 56.13 फीसदी लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली हैं थी.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button