राष्ट्रीय

19760 new cases of Covid-19 came in Kerala 194 deaths occurred

केरल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

केरल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मलप्पुरम में सबसे अधिक 2,874 नए मामले आए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 2,345 और पलक्कड़ में 2,178 मामले सामने आए.

तिरुवनंतपुरम. केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 19,760 नए (Kerala Coronavirus Case updates) मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,16,314 हो गए, जबकि संक्रमण से 194 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,009 हो गई.

राज्य में 24,117 और लोगों के ठीक होने के बाद अब तक इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23,34,502 हो गई. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मलप्पुरम में सबसे अधिक 2,874 नए मामले आए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 2,345 और पलक्कड़ में 2,178 मामले सामने आए. राज्य में अब 7,64,008 मरीजों का इलाज चल रहा है.

क्या है पूरे देश में कोरोना का आंकड़ा

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 27 हजार 510 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में आखिरी बार कोरोना के एक लाख 27 से कम मामले 13 अप्रैल को आए थे. तब देश में कोरोना के एक लाख 26 हजार मामले दर्ज किए गए थे. कल कोरोना से 2795 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अबतक देश में तीन लाख 31 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि अब एक्टिव केस घट रहे हैं. देश में फिलहाल 18 लाख 95 हजार 520 एक्टिव केस हैं.ये भी पढ़ें- ‘कॉकटेल थेरेपी’ का एक डोज बचा सकती है कोरोना मरीजों की जिंदगी, ट्रायल शरू, जानें सबुकछ

महामारी, मई और मौत

भारत में मई महीने में किसी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज हुए. मई में देश में 90.3 लाख केस सामने आए. हालांकि 15 मई के बाद नए मामलों में गिरावट दर्ज की जाने लगी. ध्यान देनी वाली बात यह है कि अप्रैल में नए मामलों की संख्या 69.4 लाख थी. यानि अप्रैल की तुलना में मई में नए मामलों की संख्या 30% ज्यादा रही.

वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में दिसंबर 2020 में कोरोना से सबसे ज्यादा कहर बरपाया. सिर्फ दिसंबर महीने में अमेरिका में 65.3 लाख केस दर्ज किए गए.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark