अंतरराष्ट्रीय
डोमिनिका में विपक्ष के नेता से मिला था चोकसी का भाई, चुनावी चंदा देने का किया था वादा: रिपोर्ट

मेहुल चोकसी के बड़े भाई चेतन चीनू भाई चोकसी ने डोमिनिका के नेता प्रतिपक्ष लेनोक्स लिंटन से मुलाकात की थी और इन दोनों के बीच यह समझौता हुआ था कि टोकन धन और चुनावी चंदे के वादे के बदले विपक्षी नेता संसद में चोकसी के मामले को उठाएंगे।