खेल
मुम्बई सिटी एफसी के साथ बढ़ा रोवलिन बोर्जेस का करार, 2024 तक बने रहेंगे टीम के साथ

गोवा में जन्में बोर्जेस ने मुम्बई को आईएसल के सातवें सीजन का चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था। वह 20 मैचों में खेले थे और इस दौरान दो गोल करने के अलावा एक एसिस्ट भी किया था।