राष्ट्रीय

कोर्ट ने आरजेडी सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह को 10 दिनों की ED हिरासत में भेजा ऑ Fertilizer scam Court sends RJD MP Amarendra Dhari Singh to 10-day ED custody

आरोप है कि अमरिंदर धारी सिंह और उनके सहयोगियों ने इंडियन पोटाश लिमिटेड और इफको के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर विदेशों से आने वाली खाद को बड़े हुए मूल्यों पर खरीदा दिखाया

आरोप है कि अमरिंदर धारी सिंह और उनके सहयोगियों ने इंडियन पोटाश लिमिटेड और इफको के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर विदेशों से आने वाली खाद को बड़े हुए मूल्यों पर खरीदा दिखाया

सांसद और कारोबारी सिंह को धन शोधन रोकथाम (पीएमएलए) कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. यह मामला इफ्को और इंडिया पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) से संबंधित कथित उर्वरक घोटाले से जुड़ा है.

नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने कथित उर्वरक घोटाले के संबंध में धनशोधन मामले में गिरफ्तार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह को बृहस्पतिवार को 10 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया. विशेष न्यायाधीश दिग विनय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आरोपी की तरफ से पेश वकीलों की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश दिया.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दलीलें पेश करने के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक अमित महाजन ने 14 दिनों की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा कि बड़ी साजिश को बेनकाब करने के लिए उनसे पूछताछ की जरूरत है. ईडी की तरफ से ही पेश विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा ने अदालत से कहा कि आरोपी का मामले में विभिन्न दस्तावेजों और अन्य सबूतों से सामना कराने की जरूरत है.

धन शोधन रोकथाम कनानू की धाराओं के तहत गिरफ्तार

सांसद और कारोबारी सिंह को धन शोधन रोकथाम (पीएमएलए) कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. यह मामला इफ्को और इंडिया पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) से संबंधित कथित उर्वरक घोटाले से जुड़ा है जिसमें सीबीआई ने पिछले महीने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. बताया जाता है कि सिंह मामले से संबंधित एक कंपनी ज्योति ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark