अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरटेक्नोलॉजीबिजनेसमनोरंजनराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

“भवानी शंकर कास्टिंग लिमिटेड” व “KJ रोल्लिंग्स मिल्स” जिसे अब “KJ इंटरनेशनल” के नाम से जाना जाता है मे फैक्ट्री की लापरवाही से गई एक वर्कर की जान दूसरा गंभीर रूप से घायल।

जालंधर(NIN NEWS): मकसूदां थाना के अंतर्गत पड़ते पठानकोट रोड़ स्थित पंजाबी बाग के निकट पड़ते एक ढलाई की फैक्ट्री “भवानी शंकर कास्टिंग लिमिटेड” व KJ रोल्लिंग्स मिल्स” जिसे अब ( KJ International) के नाम से जाना जाता है में लापरवाही से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मौके पर ही मौत होगई और एक गंभीर रूप से घायल है।

जिसकी हालत बहुत नाजुक है जिसे चोरी चोरी पठानकोट चौंक के कपूर हॉस्पिटल पंहुचा दिया गया। ताकि यह साबित हो जाये की मौत इलाज के दरम्यान हुई है। मृतक की पहचान शोभा कुमार उम्र (22) गांव अटारी डाकखाना सलेमपुर मंडल पाली जिला पूर्णिया बिहार और घायल करमचंद महतो वासी झारखण्ड के तोर पर हुई है। सूत्रों के मुताबिक पता चला की ढलाई के काम में क्रैन की जरुरत होती है।

जो भरी सामान को इधर से उधर करने के काम आती है वह पिछले कुछ दिन पहले क्रैन क्रैक हो चुकी थी। जिसके बारे में लेबर द्वारा फैक्ट्री के ठेकेदार संजय को बताया गया था। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और आज यह हादसा होगया। हाला की फैक्ट्री के मालिक और ठेकेदार इस बात को छुपा कर कुछ और ही बया कर रहे है। ताकि बात फैक्ट्री के ऊपर न आये। इसके बारे में जब थाना मक़्सूदा के SHO मंजीत सिंह से बात की तो उन्होंने ने भी फैक्ट्री का पक्ष लेते हुए बात की और कहा की फैक्ट्री में काम के दौरान शोभा क्रैन के ऊपर था और अचानक पैर फिसल गया और निचे गिर गया जिस से शोभा जख्मी हो गया और हॉस्पिटल ले जाते वक़्त दम तोड़ दिया और कहा मृतक की लाश सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉटम के लिए रखवा दिया गया है।

मृतक के परिजन के आने के बाद उनके बयान के आधार पर अगली करवाई होगी। गुप्त जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है की लड़के के भाई को फैक्ट्री वालो ने 20 लाख रुपया देने का झांसा भी दिया है और कहा है की इस बात को यही ख़त्म करदे, अब इस बात में कितनी सचाई है और कितना झूठ यह तो भगवान् जाने या फिर फैक्ट्री के लोग, हलाकि बराबर ऐसे हादसे फैक्टरियों में होते रहते है। लेकिन पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों से मिल के फैक्ट्री के लोग मजदूरों की मौत का सौदा कर लेते है,

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark