PM मोदी के नेतृत्व में 24 मई को चुना जाएगा अगला CBI प्रमुख, अस्थाना समेत इन लोगों का नाम आगे


पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक. (File pic)
CBI Chief: सूत्रों का कहना है कि सीबीआई प्रमुख के पद के लिए 1984, 1985 और 1986 बैच के अफसरों के नामों पर विचार किया जा रहा है. हालांकि इसमें राकेश अस्थाना, वाईसी मोदी और सुबोध जायसवाल के नाम आगे चल रहे हैं.
ये नाम हैं रेस में सुबोध जायसवाल 1985 बैच के अफसर हैं. वह इस समय सीआईएसएफ के डीजी हैं. वहीं राकेश अस्थाना 1984 बैच के अफसर हैं और डीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं. वाईसी मोदी 1984 बैच के अफसर हैं और अभी एनआईए प्रमुख हैं. एसएस देसवाल भी इस रेस में हैं. वह 1985 बैच के अफसर हैं और डीजी आईटीबीपी के पद पर तैनात हैं. वहीं यूपी पुलिस के डीजी एचसी अवस्थी भी सीबीआई प्रमुख के पद के दावेदार माने जा रहे हैं.