अंतरराष्ट्रीय
दुनियाभर में 60 प्रतिशत कोरोना के टीके चीन, अमेरिका और भारत को मिले : WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि अब तक विश्व भर में वितरित किए गए कोविड-19 रोधी दो अरब टीकों में से करीब 60 प्रतिशत टीके महज तीन देशों चीन, अमेरिका और भारत को मिले हैं।