अंतरराष्ट्रीयचुनावराजनीतिराष्ट्रीय

बुरे फंसे पुलिस अधिकारी: सांसद हनुमान बेनीवाल समेत तीनों दलों के विधायकों ने खोला मोर्चा।

विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कहा, विधायकों और सिस्टम के प्रोटोकॉल को दी है चुनौती

नागौर. डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजय गुप्ता की ओर से एक सोशल मीडिया ग्रुप में जिले में तस्करों, सटोरियों व अपराधियों को नेताओं का संरक्षण होने एवं एसपी की बेस्ट कार्यशैली के चलते नेताओं की नींद उड़ी होने संबंधी एक लंबी चौड़ी पोस्ट के बाद अब बवाल बढऩा शुरू हो गया है।

एएसपी संजय गुप्ता जिले के कई विधायकों के सीधे निशाने पर आ गए हैं। अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार दोपहर उन्होंने ट्वीट कर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एएसपी संजय गुप्ता के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एएसपी की सोशल मीडिया में की गई पोस्ट सीधे-सीधे संविधान द्वारा विधायकों और सिस्टम को मिले हुए प्रोटोकॉल को चुनौती है।

ये किया ट्वीट
सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को ट्वीट कर कहा कि जिले के डीडवाना में कार्यरत एएसपी ने एक सोशियल मीडिया ग्रुप में विधायकों के सम्बन्ध में जो अशोभनीय व गैर जिम्मेदाराना पोस्ट की है उस पर आपको व्यक्तिश: संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में लिखा डीडवाना एएसपी ने जो लिखा उसमें उन्होंने न केवल पुलिस के उच्च अधिकारियों व गृह मंत्रालय बल्कि जनता के चुने हुए विधायको के संदर्भ में उनके प्रोटोकॉल की अवहेलना भी की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऐसे अधिकारी पर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि एक संदेश ऐसे अफसरों में जाए।

उन्होंने कहा कि एएसपी के शब्दों ने न केवल नागौर जिले के बल्कि राज्य के विधायकों का अपमान किया है। मुख्यमंत्री गहलोत को व्यक्तिगत रुप से मामले में तत्काल संज्ञान लेने की जरूरत है। चूंकि प्रोटोकॉल व विधायक पद की गरिमा के संरक्षण के लिए आपसे भी अपेक्षाएं हैं। एक पुलिस अधिकारी ने खुले तौर पर न केवल राज्य सरकार के सिस्टम बल्कि राजस्थान विधानसभा द्वारा विधायकों को प्रदत्त प्रोटोकॉल को भी चुनौती दी है।

तीनों दलों के विधायक कर चुके हैं कार्रवाई की मांग
जिले में कांग्रेस, बीजेपी और आरएलपी तीनों ही पार्टियों के विधायकों ने एकजुट होकर अपने इसे संसदीय लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया है और नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एएसपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब तक परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, लाडनू विधायक मुकेश भाकर, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट कर एएसपी संजय गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark