Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयई-पेपरटेक्नोलॉजीराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

क्या आप भी नहीं जानते व्हाट्सऐप पर कैसे भेजें लोकेशन? यहां जानें तरीका What’s App Tips.

WhatsApp पर ऐसे भेजें अपनी अपनी लोकेशन सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें। अब Chat ऑप्शन में जाएं.
अब आप जिसे अपनी लोकेशन सेंड करना चाहते हैं उसका नाम सलेक्ट करें और उससे होने वाली आपनी Chat ओपन करें.
यहां WhatsApp Chat में नीचे की ओर आपको पेपर क्लिप जैसा अटैचमेंट का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
यहां अब Location ऑप्शन को सलेक्ट करें.
आपको यहां Send Your Current Location और Share Live Location दो options दिखेंगे, आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन सलेक्ट करके भेज सकते हैं.
इतना करने के बाद लोकशन सलेक्ट करने के बाद Send पर क्लिक करें।

Current Location और Live Location में अंतर अगर आप किसी को अपनी current location भेज रहे हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप इस समय मौजूद हैं जबकि अगर आप live location भेजते हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप है और यह location आपके move hone के साथ साथ बदलती रहेगी. मतलब लाइव लोकेशन फिक्स नहीं है जबकि current location फिक्स लोकेशन होती है।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button