आई.ए.एस. अधिकारी जसप्रीत सिंह ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर का कार्य भार सम्भाला।
कहा, ग्रामीण क्षेत्र में पंजाब सरकार के प्रमुख प्रोग्रामों को प्राथमिकता दी जाएगी।
जालंधर(NIN NEWS): भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) 2014 बैंच के अधिकारी जसप्रीत सिंह ने आज जालंधर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के तौर पर पद संभाल लिया है। जसप्रीत सिंह, जो कि पहले अतिरिक्त सचिव ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़ विभाग के तौर पर सेवाएं निभा चुके है, का हाल ही में राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जालंधर के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।
अपने नए दफ़्तर का प्रभार संभालते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उनकी तरफ से पंजाब सरकार की योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू करने को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होनें कहा कि उनकी तरफ से पंजाब सरकार के प्रमुख प्रोग्रामों जैसे महात्मा गांधी सरबत विकास योजना (एम.जी.एस.वी.वाई.), घर -घर रोज़गार मिशन, स्मार्ट विलेज कैम्पेंन और अन्य को प्रभावशाली ढंग से लागू करने पर ज़ोर दिया जायेगा। इसके इलावा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी एक्ट (मगनरेगा) के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वपक्क्षीय विकास और वहाँ के लोगों की खुशहाली को सुनिश्चित किया जाएगा।
अपने दफ़्तर में स्टाफ के साथ पहली बैठक दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने उनको अपनी डियूटी तनदेही के साथ निभाने के लिए कहा जिससे राज्य सरकार की लोग भलाई योजनाओं का लाभ लोगों को ज़मीनी स्तर पर पहुंचाया जा सके।