
जालन्धर(NIN NEWS): आज लुधियाना से प्रकिश्त होने वाली दैनिक पंजाब अखबार रोज़ाना पहरेदार द्वारा एक खबर प्रकिश्त की गई जिसमें लिखा गया है कि “जित दी आस च’ बापू नू छाड के बैगनी माँ दे दरबार पुजा सुखबीर” इस मे बेगानी माँ दा दरबार हिन्दुओ की आस्था का प्रतीक माँ चिंतपूर्णी जी के दरबार को बताया गया है, जिसे लेकर समूह पंजाब के हिन्दू संगठनों व हिन्दू समाज मे जबदस्त रोष है।

इसके के चलते आज जालन्धर में हिन्दू संगठनों द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमे शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रधान रोहित जोशी, शिवसेना समाजवादी के पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी, जिला प्रधान सुनील अहीर, श्री राम भक्त सेना से राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मिन्दर मिश्रा के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
मीटिंग में मौजूद सभी हिंदू नेताओं ने पंजाबी अखबार रोजाना पहरेदार में छपी इस खबर का विरोध किया तथा साथ ही कहा कि पत्रकारी की आड़ में कुछ शरारती लोगों हिंदू व सिख भाईचारे को खराब करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं ऐसे लोगों के मंसूबे कभी भी पूरे नहीं होने दिए जाएंगे।
मीटिंग में मौजूद सभी हिंदू नेताओं ने एकजुट होकर इस अखबार के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है जिसके तहत कल जालंधर के पुलिस कमिश्नर को समूह हिंदू संगठनों द्वारा एक मांग पत्र दिया जाएगा जिसमें पंजाबी अखबार पहरेदार के मुख्य संपादक पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंचाने के तहत मामला दर्ज करने की मांग की जाएगी।

साथ ही उन्होंने यह भी फैसला लिया कि कल मांग पत्र देने से पहले इस पंजाबी अखबार पहरेदार की पंक्तियां भी जलाई जाएंगी।
साथ ही मीटिंग में मौजूद शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के जिला प्रधान रोहित जोशी, शिवसेना समाजवादी से सुनील बंटी ने यह भी कहा कि अगर 72 घंटे के भीतर इस अखबार के मुख्य संपादक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो समूह हिंदू समाज सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करने के लिए मजबूर हो जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर इस विरोध में किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार जालंधर पुलिस प्रशासन होगा।