शहर मे अवैध लाटरी और सट्टा कारोबार का फिर से साम्राज्य, सट्टेबाजो पर नहीं खाकी का कोई खौफ :- विनय कपूर

जालन्धर(NIN NEWS): आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रमुख विनय कपूर ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा की पंजाब के लिए अभिशाप बन चुके सट्टा कारोबार पर लगाम कसने मे पुलिस फ़ैल हो चुकी है जिला जालंधर मे इसकी जड़े फ़ैल चुकी है शहर के कई स्थानों पर इस अवैध धंधे की मंडी सुबह से लेकर शाम तक सजती है पर्ची पर नंबर लगाए जाते है और करोड़ो का लेनदेन होता है और सरकार को चुना लगता है
लेकिन इन सट्टेबाजो को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा कुछ महीने पहले पुलिस ने ऐसे कारोबारिओ पर कार्यवाही शुरू की थी लगातार शहर के कई इलाकों से अवैध लाटरी का काम करने वाले लोगो पर कार्यवाही की गयी थी, लेकिन इसका भी इस अवैध धंधे पर कोई असर नहीं पड़ा फिर से वही एजेंट्स अपने अवैध काम को अंजाम दे रहे है
विनय कपूर ने बताया की शहर की कई ग्राउंड मे लोक घूम फिरकर लिख रहे अवैध लाटरी का नंबर और कई जगह यह कारोबारी अपनी दुकान का शटर बंद रखते है जबकि उनका एक करिंदा बाहर खड़ा रहता है जब कोई आदमी सट्टा खेलने आता है तो उसको दुकान के अंदर भेज कर शतर फिर बंद करदिया जाता है विनय ने कहा की इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है की कई लोग दिन रात अंको के जाल मे फसे रहते है।

विनय ने बताया की सट्टा कारोबार करने वाले लोग अपनी जगह बार बार बदल कर खाईवाल को अपनी होशियारी भी बताते है ऐसे मे खाईवाल की दलेरी यह बताती है की उन्हें पुलिस क़ानून का कोई डर नहीं रह गया है
विनय ने कहा की प्रशासन को चाहिए की ऐसे अवैध कारोबारिओ पर नकेल कसने के लिए ठोस व कड़ी कार्यवाही करे!