Viral video of bull driven back 2 lionesses in junagad gujarat
अहमदाबाद. सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना कोई ना कोई वीडियो सामने अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसे कई वीडियो (Viral Video) सामने आए हैं, जिनमें जानवरों को आपस में लड़ते देखा गया है. कई वीडियो में एक जानवर (Animal Viral Video) को दूसरे जानवर का शिकार करते भी देखा गया है. कुछ वीडियो ऐसे भी आए हैं, जिनमें जानवर इंसान पर हमला करते देखे गए हैं. इस बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें बैल (Bull) को दो शेरनियों (Lionesses Video) से लड़ते देखा जा सकता है. यह वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गया है.
फेसबुक पर पोस्ट किया गया यह वीडियो गुजरात के जूनागढ़ का है. इसमें देखा जा सकता है कि जूनागढ़ के विश्वधर तालुका के मोटा हदमतिया गांव में एक घर के बाहर एक बैल मौजूद है. रात का समय है. पूरा मोहल्ला सो रहा है. लेकिन तभी जंगल से दो शेरनियां निकलकर गांव में आ जाती हैं. दोनों शेरनियां चहलकदमी करते हुए जब उस घर के पास पहुंचती हैं तो एक बैल को देखकर खुश होती हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनियां बैल को अपना निवाला बनाने की योजना के तहत उस पर हमला करने वाली होती हैं. दोनों में से एक शेरनी पहले बैल की ओर बढ़ती है. वह बैल की गर्दन पर वार करने का प्रयास करती है, लेकिन बैल सतर्क होकर उसे सींग के जरिये दूर भगा देता है. शेरनी फिर दोबारा बैल का शिकार करने की कोशिश में उसके पीछे जाती है. लेकिन बैल फिर उसे भगा देता है.
एक मिनट 52 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि शेरनियां लगातार बैल के शिकार के लिए उस पर हमले का प्रयास करती हैं. उनकी कोशिश कई बार जारी रहती है. लेकिन सफलता नहीं मिलती. हर बार बैल उन्हें खदेड़ देता है. इसके बाद बैल गली में दूसरी ओर शेरनियों को खदेड़ते हुए जाता दिखता है. बाद में शेरनियां उसका पीछो करती दिखती हैं. लेकिन वे उसका शिकार नहीं कर पातीं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat, Viral video