जालंधर के कट्टर हिन्दू नेताओं ने धारण किये त्रिशूल।

जालंधर(NIN NEWS): आज जालंधर के चौक सुध्दा महावीर मंदिर में हिन्दू संगठनों की एक अहम बैठक हुई जिसमें शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रमुख विनय कपूर, जिला प्रमुख मुनीश बाहरी, शिवसेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी, श्री राम भगत सेना के अध्यक्ष धार्मिन्दर मिश्रा, हिंदुस्तान शिवसेना से कपिल भारद्वाज, रुस्तम भारद्वाज और शिवसेना तांगड़ी के उपप्रधान जोगिंदर बिल्ला जी मजूद थे इस मोके पंजाब के बिगड़ते हुए हालातो को देखते हुए और पुलिस परशाशन की अनदेखी के चलते हुए कट्टर हिन्दू नेताओं ने अपनी सुरक्षा के लिए त्रिशूल धारण किया।

इस मोके सभी हिन्दू नेताओं ने कहा की यह मुहीम अब पुरे पंजाब में चलाई जाएगी और पंजाब के सभी हिन्दुओ नेताओं को त्रिशूल धारण करवाए जाएगे और शिव शक्ति का जाप करेंगे, अपनी रक्षा आप करेंगे के नारे को बुलंद किया जाएगा।

इस मोके हिन्दू नेताओं ने बाकि हिन्दू संगठन के प्रमुखो को निवेदन किया वो भी आपने कार्यकर्ताओ को त्रिशूल धारण करवाए इस मोके वहा रमन बाहरी, सोनू, अश्वनी, विश्व शर्मा, साहिल सहोता, सौरव, संदीप पाहवा, देवराज गौरी,राजू पहलवान, गोरा, अखिलेश यादव, सुनील और बाकि हिन्दू नेता मजूद थे
