चुनावटेक्नोलॉजीबिजनेसमनोरंजन
तीन जिलों में छापेमारी के दौरान 210 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का चला पता – bhaskarhindi.com
Dainik Bhaskar Hindi – bhaskarhindi.com, मुंबई। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में दो अज्ञात व्यापारिक समूहों के 25 परिसरों पर छापेमारी की और भारी कर चोरी का पता लगाया है। इसके अलावा कुल 210 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती हुई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि 22 दिसंबर को नासिक, धुले और नंदुरबार