चुनावटेक्नोलॉजीबिजनेसमनोरंजन

लखीमपुर कांड में आज पेश हुई चार्जशीट,मंत्री के बेटे पर कसता जा रहा है शिकंजा | Chargesheet presented in Lakhimpur case today, screws are being tightened on minister’s son


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हत्याकांड में आज चार्जशीट पेश कर दी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है।  थार गाड़ी से किसानों को कुचलने के मामले में  चार्जशीट में साफ साफ आशीष पर शिकंजा कसता जा रहा है, उनके ऊपर बढ़ती मुश्किल हुई दिखाई दे रहा है। चार्ज शीट में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि आरोपी आशीष मिश्रा हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद थे। स्पेशल टीम ने पांच हजार पन्नों की चार्जशीट बनाई है। चार्जशीट में 5 हजार पन्नों के साथ पेनड्राइव और डीवीडी भी पेश की है। आशीष मिश्रा का एक रिश्तेदार को भी आरोपी बनाया गया है जो उस वक्त आशीष के साथ था। आशीष का मामा वीरेंद्र शुक्ला को भी आरोपी है। वीरेंद्र शुक्ला पर सबूत मिटाने का आरोप लगा है। साजिश और सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें किसानों को गाड़ी से रौंद दिया गया था। आरोपी आशीष मिश्रा अभी जेल में बंद है। यूपी पुलिस की ओर से पेश की गई चार्ज शीट में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button