नवजोत सिद्धू का कैप्टन विरोध जारी, कांग्रेस पैनल से मिलकर बोले- ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’


हाई कमान के आदेश के बाद नवजोत सिंह सिद्धू मुलाकात करने राजधानी दिल्ली पहुंचे थे. (पीटीआई फाइल फोटो)
Punjab Politics Update: कांग्रेस हाई कमान की तरफ से तैयार की गई इस कमेटी में राज्यसभा में मुख्य विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), पंजाब मामलों के सचिव हरीश रावत और पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल थे.
नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में कलह के बीच विधायक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मंगलवार को पार्टी पैनल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया है कि राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को लेकर कही बात पर वह अडिग हैं. अगले साल होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले राज्य में आंतरिक कलह खत्म करने के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सक्रिय हुआ है. इससे पहले सोमवार को भी तीन सदस्यीय पैनल ने विधायकों से मुलाकात की थी.
हाई कमान के आदेश के बाद सिद्धू मुलाकात करने राजधानी दिल्ली पहुंचे थे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरा मत वही था, वही है और वही रहेगा कि लोगों की लोकतांत्रिक शक्ति, जो टैक्स के रूप में सरकार तक पहुंचती है, वह जनता के पास वापस आनी चाहिए… हर नागरिक की प्रगति में हिस्सेदारी होनी चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता. हमें सत्य को जिताना होगा और पंजाब विरोधी ताकतों को हराना होगा.’ सिद्धू लगातार सीएम सिंह पर बेअदबी और पुलिस गोलीबारी मामले में बादल परिवार को बचाने और कोटकापुरा मामले की जांच को खराब करने के आरोप लगा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर के साथ उनके करीबी माने जाने वाले परगट सिंह भी मौजूद थे.
कांग्रेस हाई कमान की तरफ से तैयार की गई इस कमेटी में राज्यसभा में मुख्य विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पंजाब मामलों के सचिव हरीश रावत और पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि इस दौरान परगट सिंह ने सीएम कैप्टन सिंह के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने चुनावी वादे पूरे ना करने और कैप्टन और बादल परिवार के बीच संबंध पर जनता के नजरिए की भी बात की.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पैनल के सदस्य जेपी अग्रवाल ने सोमवार को कहा था, ‘कुछ लोग मुश्किल दौर में मौके तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. उनका भी पर्दाफाश किया जाएगा. जिन लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है उनका भी हिसाब किया जाएगा, ताकि पार्टी को फायदा हो और एक होकर आगामी चुनाव लड़ा जा सके.’