अंतरराष्ट्रीयई-पेपरचुनावराजनीतिराष्ट्रीय
शहर में सड़कों का है बुरा हाल – एडवोकेट अर्जुन खुराना

जालन्धर(NIN NEWS): भाजपा के जिला प्रवक्ता एडवोकेट अर्जुन खुराना ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि शहर में सड़कों का बुरा हाल हो चुका है और हर तरफ खड्डे देखने को मिल रहे हैं।पंजाब सरकार जो कि बड़े-बड़े वादे कर कर सत्ता में आई थी वह लोगों को मूल सहुलत देने में भी नाकाम साबित हुई है।सड़कों की दुर्दशा के कारण शहर में रोज दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है जो की बहुत ही दुखदाई है।थोड़ी सी बारिश ने सरकार की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। आने वाले विधानसभा चुनावों में पंजाब सरकार को लोग मुंह तोड़ जवाब देंगे|
