वेस्ट हलके के कुछ पत्रकारों का कलयुगी कारनामा।

जालंधर(ब्यूरो): लॉकडाउन में जन्मे स्वेभु पत्रकारो का एक कलयुगी कारनामा सामने आया है सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी से यह बात सामने आ रही है कि करीब 20 दिन पहले थाना बस्ती बावा खेल के क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी जिसने कही न कही समस्त पत्रकार जगत को शर्मसार किया है।एक व्यक्ति जोकि अपने आप को पत्रकार कहता है। जिसने ने पैसे के लालच में अंधा होकर थाना बस्ती बावा खेल में शिकायत दी कि उसकी बेहन के पर्स से लड़के द्वारा 15 हज़ार रुपए निकाल लिए गए हैं। उस लड़के का उसकी बेहन के साथ क्या लेना देना था ये तो ये कलयुगी पत्रकार ही जानते है।


वही सूत्र की माने तो इन कलयुगी पत्रकारों ने कही न कही अपना दीन- ईमान सब भेज खाया है। जिसका उदाहरण उक्त हुई घटना में राजीनामे में लिए गए 15 हज़ार रुपये मे देखने को मिलता है। इतना ही नहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि इस वक्त वेस्ट हल्के में ऐसी उटपटांग और शर्मसार करने वाली हरकतों में सक्रिय रहने वाले दो भाइयों की यह सब कारस्तानी है और 15 हज़ार लेकर उसमे से 2 हज़ार रुपये थाने के मुलाजिम को दिए जाने की भी खबर है। बाकी के बचे 13 हज़ार रुपये इन कलयुगी पत्रकारों ने आपस में बांट लिए ऐसा सूत्रों का कहना है।

इस उक्त खबर में कितनी सच्चाई है यह तो कलयुगी पत्रकार ही बता सकते हैं या फिर जिस थाने में यह राजीनामा हुआ उस थाने के मुलाजिम ही बता सकते हैं।