डा. शिव दयाल माली के समर्थन से मिलेगी मजबूती : मोहिंदर भगत।
डा. शिव दयाल माली ने मोहिंदर भगत को दिया समर्थन।
जालन्धर(NIN NEWS, राजीव धामी): जालंधर वैस्ट से मोहिंदर भगत को टिकट मिलने के बाद से ही इलाके के लोगों का समर्थन मिल रहा है। आज जालंधर वैस्ट के भार्गव कैंप में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डा. शिव दयाल माली ने जालंधर वैस्ट से प्रत्याशी मोहिंदर भगत को चुनावों में समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
डा. शिव दयाल माली ने अपने साथिओं सहत चुनावी अभियान में मोहिंदर भगत को समर्थन देने की घोषणा की है। डॉ माली ने कहा कि मोहिंदर भगत साफ छवि वाले नेता और ईमानदार परिवार से है । मोहिंदर भगत ने डा.शिव दयाल माली को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और धन्यवाद किया। भगत ने कहा कि मेरे भाई डा. शिव दयाल माली लंबे समय से लोगों की सेवा कर रहे है लेकिन आम आदमी पार्टी ने उनका मान सम्मान नहीं किया।
उनके आने से मुझे बल मिलेगा। पहले जालंधर वैस्ट से हम यह सीट 10 हज़ार से जीत रहे थे अब हम 30 हज़ार से लीड करेंगे। भगत ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में कोई विकास कार्य नहीं किया ।भाजपा के सत्ता में आते ही जनता की हर दिक्कतों को दूर किया जाएगा। भाजपा ही सिर्फ जनता की हितेषी पार्टी है।
इस अवसर पर जनकराज भगत मंडल अध्यक्ष,नवीन सोनी,सुदेश भगत,राकेश राणा,गौरव जोशी, कीमती केसर,आर के भगत,अश्वनी कुमार,रमेश भगत,भगत मनोहर लाल,संजीव शर्मा,मोहिंदर पाल नकोदरी,सोनू भगत,मोहन भगत,राम लुभाया मौजूद थे।