चुनावटेक्नोलॉजीबिजनेसमनोरंजन

नोएडा में आयकर विभाग ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के परिसर से की भारी नकदी बरामद | Income Tax Department recovered huge cash from the premises of former IPS officer in Noida


डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा सेक्टर 50 में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के परिसरों में तलाशी अभियान चलाने वाले आयकर विभाग ने बेहिसाब नकदी बरामद की है। तलाशी अभियान के दौरान नकदी बरामद हुई थी, जिसे शुरू में सर्वेक्षण अभियान कहा गया था। 2,000 और 500 मूल्यवर्ग के करेंसी नोटों के बंडल बरामद किए गए। हालांकि अभी तक विभाग ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एक जानकारी के अनुसार, पूर्व आईपीएस अधिकारी को समाजवादी पार्टी का काफी करीबी बताया जाता है।

एक सूत्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नोएडा सेक्टर-50 में बिल्डिंग के बेसमेंट में कई करोड़ रुपये नकद रखे हुए हैं। सूत्र ने बताया कि पूर्व आईपीएस बेसमेंट से एक फर्म चला रहे थे, जिसमें 650 लॉकर हैं। विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इसका बेनामी संपत्ति से कोई संबंध है या नहीं। रविवार देर शाम आईटी अधिकारी नोएडा सेक्टर 50 पहुंचे। 

 

(आईएएनएस)

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button