इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी के खिलाफ महिला शक्ति ने खोला मोर्चा
कार्रवाई ना हुई तो नारी शक्ति मारेगी धरना,फूकेंगी पुतले
मामला दर्ज़ कर पुलिस ने नही दी पीडत एडवोकेट जसलीन गोरिया को सूचना,आरोपी को खुद ज़मानत करवाने का दे रही थी पुलिस समय
जालंधर/गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ मारपीट कर घर से निकालने और दहेज़ मामले ने तूल पकड़ लिया है।आज शिव सेना राष्ट्रहित की प्रमुख जीवन प्रभा,उप प्रमुख कविता शर्मा,सरबजीत कौर,प्रीति भगत,गुरमेल कौर,रोज़ी अरोड़ा ने ससुर पंजाब पुलिस इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी,उनकी पत्नी रितु सेखड़ी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।शिव सेना राष्ट्रहित की महिला प्रमुख जीवन प्रभा ने कहा की गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया को एक साल पहले उनके ससुराल वालों ने दहेज़ के चलते और पैसे की डिमांड कर उनके साथ मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया था।भूषण सेखड़ी जो पंजाब पुलिस में बितौर इंस्पेक्टर होने जा नजायज फायदा ले रहा है।
जीवन प्रभा ने कहा कि जसलीन गोरिया की शादी 24 नंवबर 2019 को भूषण सेखड़ी के बेटे तुषार सेखड़ी के साथ हुई थी।भूषण सेखड़ी और जसलीन गोरिया के पिता सुभाष गोरिया दोस्त थे।इंसपेक्टर भूषण सेखड़ी ने खुद सुभाष गोरिया से जसलीन का रिश्ता मांगा था और अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने को कहा था।दोनो परिवारों की रजामंदी से हिन्दू रीति के अनुसार एडवोकेट जसलीन गोरिया की शादी तुषार सेखड़ी के साथ हो गई।शादी के कुछ दिन बाद ही भूषण सेखड़ी की पत्नी रितु सेखड़ी,भूषण सेखड़ी और उनके बेटे तुषार सेखड़ी ने एडवोकेट जसलीन गोरिया को जाति शब्द बोलने शुरू कर दिए और दाज दहेज़ की मांग भी शुरू कर दी।और एक बड़ी गाड़ी की डिमांड भी की गाड़ी व 5 लाख रु ना देने पर इन्होंने गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया तभी जसलीन के परिवार वालो ने पुलिस कमिशनर से मिलकर भूषण सेखड़ी,रितु सेखड़ी उनके बेटे तुषार सेखड़ी के खिलाफ शिकायत की।शिकायत महिला थाने में आ गई जहाँ एक साल बाद कार्रवाई तो हुई परन्तु सिर्फ तुषार सेखड़ी पर पुलिस ने कार्रवाई की और अपने विभाग के इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी धर्म पत्नी रितु सेखड़ी पर कार्रवाई नही की बात हैरानी वाली यह है कि एफ आई आर दर्ज होने के बाबजूद भी पीडत एडवोकेट जसलीन गोरिया को महिला थाने की पुलिस ने जानकारी नही दी।
आरोपी तुषार सेखड़ी को ख़ुद पुलिस ज़मानत डिलाने में लगी रही।जो पुलिस इंसाफ के लिए बनी है वो ही महिलाओं को इंसाफ नही देगी तो आम नागरिक कहा जाएगा।उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी के पुतले फूंके जाऐगे अगर पुलिस ने इनपर कार्रवाई ना की तो।उन्होंने कहा कि यह सारा मामला महिला कमिशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी के ध्यान में लाएंगे और जो पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी के साथ मिले हुए है उनका भी जल्द ही नारी शक्ति खुलासा करेगी।एडवोकेट जसलीन गोरिया को इंसाफ ना मिला तो महिला शक्ति अनमीठे समय के लिए धरने पर बैठेगी।