यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापिस लाने के लिए शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रधान और जिला प्रधान ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी
जालंधर(NIN NEWS):आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रधान विनय कपूर और जिला प्रधान मुनीश बाहरी ने भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद को एक चिठ्ठी लिखी जिसमें उन्होंने कहा की हमारा सरकार से निवेदन है की जो रूस ने यूक्रेन पर हमला करदिया है और वहा हर तरफ तबाही मचा दी है जो सीधे सीधे तीसरे विश्व युद्ध का संकेत दे रहे है इसलिए हमारे जो भारतीय वहा फसे है उन्हें भारत लाने के लिए खास इंतजाम करके वापिस अपने देश लाया जाये।
मुनीश बाहरी ने कहा की हमें अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर पूरा भरोसा है क्युकी पहले भी अगर किसी भारतीय को विदेश में कोई दिक्क़त हुई है तो वो उन्हें सही सलामत अपने देश वापिस लेकर आते है इसलिए इस बार भी सरकार रूस के राष्ट्रपति महोदय से बात करके युद्ध को 4-6 घंटे के लिए विराम देकर अपने विमान भेजकर वहा फसे भारतीयो को वापिस लाये और उन्हें उनके परिवार से मिलाये।
वही पंजाब प्रमुख विनय कपूर ने कहा की सरकार को एयर इंडिया को भी सख्त निर्देश देने चाहिए जो ऐसी कुदरती आपदा में भी यूक्रेन से भारत आने वाली अपनी टिकट के दाम बड़ा रहा है जबकि इस मोके उन्हें अपने भारतीयो को फ्री भारत लाना चाहिए और देश के प्रति अपनी ईमानदारी दिखानी चाहिए |