अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरराजनीतिराष्ट्रीय

अगर जसलीन गोरिया को इन्साफ नहीं मिला तो शिवसेना भूषण सेखड़ी के घर के बाहर करेगी धरना प्रदर्शन :सुनील कुमार बंटी

गर्भवती एडवोकेट पर मारपीट करने वाले आरोपी इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी पर किया जाये मामला दर्ज :- विनय कपूर

जालंधर:(NIN NEWS): एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ मारपीट कर घर से निकालने और दहेज मांगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर और शिवसेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने जसलीन के ससुर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर और शिवसेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील बंटी ने कहा की गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया को एक साल पहले उनके ससुराल वालो ने दहेज के चलते और पैसे की डिमांड कर उनको घर से निकाल दिया था भूषण सेखड़ी जो पंजाब पुलिस में बितोर इंस्पेक्टर होने का नाजायज फ़ायदा ले रहा है विनय और बंटी ने कहा की जसलीन गोरिया की शादी 24 नवंबर 2019 को भूषण सेखड़ी के बेटे तुषार सेखड़ी के साथ हुई थी।

भूषण सेखड़ी और जसलीन के पिता सुभाष गोरिया दोस्त थे। इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी ने खुद सुभाष गोरिया से जसलीन का रिश्ता माँगा था और अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने को कहा था और दोनों परिवारों की रजामंदी के साथ जसलीन गोरिया की शादी हिन्दू रीती रीवाज से तुषार सेखड़ी के साथ हुई थी | लेकिन कुछ दिन बाद ही जसलीन की सास रितु सेखड़ी, ससुर भूषण सेखड़ी और पति ने उन्हें जातिसूचक शब्द बोलने शुरू करदिये और दाज दहेज की मांग शुरू करदी और एक बड़ी गाड़ी मांगने लगे।

गाड़ी और 5 लाख ना रुपये ना देने पर इन्होने गर्भवती जसलीन गोरिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया तभी जसलीन के परिवार वालो ने पुलिस कमिशनर से मिल कर भूषण सेखड़ी, रितु सेखड़ी उनके बेटे तुषार सेखड़ी के खिलाफ शिकायत की। शिकायत महिला थाने आप गईं जिसपर एक साल बाद कार्यवाही हुई लेकिन सिर्फ तुषार सेखड़ी पर विभाग में अपने इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और रितु सेखड़ी पर कोई कार्यवाही नहीं की उससे ज्यादा हैरानी वाली बात यह है की एफआईआर दर्ज होने पर भी पीड़ित एडवोकेट जसलीन गोरिया को महिला थाने की पुलिस ने जानकारी नहीं दी और तुषार सेखड़ी को पुलिस खुद ही जमानत कराने में लगी रही।

जो पुलिस इन्साफ के लिए बनी है ज़ब वो एक एडवोकेट के साथ ऐसा कर सकती है तो आम लोगो के साथ क्या करती होंगी इसलिए सुनील कुमार बंटी और विनय कपूर ने कहा की अगर जल्द ही आरोपियों पर कार्यवाही करके जसलीन को इंसाफ ना मिला तो शिवसेना इस्पेक्टर भूषण सेखड़ी के खिलाफ धरना पदर्शन करेगी और पुरे पंजाब में आरोपियों के पुतले फुकेगी।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button