अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरराष्ट्रीय

भारत पेट्रोलियम मकसूदा के मैनेजर व कारिंदों ने पत्रकारों से की बदसलूकी, थाना में माफ़ी मांग छुड़ाई जान

पंप के मैनेजर व कारिंदों ने लिखती रूप में पत्रकारों से मांगी माफ़ी, बोले भविष्य में किसी से बदसलूकी नहीं करेंगे

जालंधर(NIN NEWS): मकसूदा सेक्रेट हार्ट हॉस्पिटल के नजदीक रोड पर स्थित भारत ऑयल बाबा & कंपनी का पेट्रोल पंप है जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बना रहता है। पेट्रोल पंप के कर्चारियों व मैनेजर के दुर्व्यवहार के कारन नार्थ हलके के लोगों ने क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और एसोसिएशन के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट शैली अल्बर्ट से बात की।

लोगों की बाते सुनकर कर सोमवार को सच्चाई जानने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो वह उन्होंने देखा कि पेट्रोल पंप बिना किसी सुचना के बंद किया हुआ हैं।जब पत्रकार ने पेट्रोल पंप के मैनेजर व कारिंदों से पूछा कि पेट्रोल पंप क्यों बंद किया हुआ हैं? उनको कारिंदों ने कहा कि हमारे पास न तो पेट्रोल हैं और न ही डीजल हैं। जब कि पेट्रोल और डीजल स्टोर करके रखा हुआ था।

ऑटो/ टू वीलर, थ्री वीलर वालों को डीजल पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था परन्तु वही किसी निजी स्कूल बस को डीजल दे रहा था| यह सब देखकर पत्रकार द्वारा वह की विडिओ लेनी चाही तो मैनेजर व कारिंदों ने पत्रकार से बदसलूकी शुरू कर दी। जिसको देखते हुए पत्रकार ने जब पत्रकार एसोसिएशन से बातचीत की तो मौके पर सभी पत्रकार भाईचारा पहुँच गया।जब सभी पत्रकार वह पहुंचे तो उनको भी वही दृश्य देखने को मिला ।यह सब देखकर पत्रकारों ने कवरिंग शुरू कर दी, लेकिन जब मैनेजर से बातचीत करनी चाही तो मैनेजर ने सभी पत्रकारों से भी बदसलूकी की जिसको देखते हुए पत्रकार भाईचारे ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पेट्रोल पंप की गतिविधियों को लेकर लिखती रूप में शिकायत की। पुलिस द्वारा तुरंत करवाई की गई और पेट्रोल पंप मैनेजर और कारिंदों ने माफ़ी मांग कर अपनी जान छुड़ाई और मैनेजर ने लिखतिरुप में लिख कर दिया कि भविष्य में “मैं किसी से दुर्वव्यवहार किया तो मेरे ऊपर कार्यवाई की जाय”

पेट्रोल व डीजल न मिलने से आम लोग हुए खासा परेशान-लोगों का कहना था कि पेट्रोल पंप वाले जब चाहे पेट्रोल पंप को बंद कर देते हैं| बिना बताये लोगों को पेट्रोल डीजल देने से कर देते हैं मना| इसके आस पास कोई और पेट्रोल पंप न होने की बजह से लोग अक्सर यह से ही पेट्रोल डीजल भरवारते हैं| इसका नाजायज फायदा उठा लोगों को लूटने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे पेट्रोल पंप के मालिक| पेट्रोल पंप में हमेशा स्टॉक रखा जाता हैं, पर यहाँ तो नियमों को टाक में रखा गया हैं | बिना सुचना दिए लोगों को परेशां करना इस पंप के लिए एक खेल से ज्यादा कुछ नहीं|

पहले भी की थी लोगों ने शिकायत-प्राप्त जानकर अनुसार लोगों ने बताया कि यहाँ काम कर रहे मैनेजर और पेट्रोल पंप के कारिंदे आये दिन लोगों से बदतमीजी करते रहते हैं। लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वो पुलिस में शिकायत करें प्राप्त जानकारी अनुसार पेट्रोल पर तेल में मिलावट किया जाता हैं और न ही पेट्रोल पूरा दिया जाता हैं।

पेट्रोल पंप में पाई गई कई खामिया-
पत्रकारों ने पेट्रोल पर कई खामिया पाई , जहा सेफ्टी के पुख्ता प्रबंध कही नहीं नजर आया| एक्सपिरे फायर सेफ्टी रखा गया था| लोगों की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप पर हवा भरने की कोई सुविधा नहीं हैं और न ही पानी की कोई व्यवस्था। बॉथरूम की खस्ता हालत देख कही नहीं लगा की कभी भारत पेट्रोलियम ने पेट्रोल पंप की चेकिंग की हो |

पुलिस करवाई को देख पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मांगी माफ़ी-
पुलिस कार्यवाई को देख पेट्रोल पंप के मैनेजर व कारिंदों ने लिखती में माफ़ी मांगी और भविष्य में किसी से बदसलूकी न करने का तौबा किया| मैनेजर ने कहा कि वह भविष्य में किसी व्यक्ति से बदतमीजी नहीं करेगा और निम्रता से पेस आएगा। अगर भविष्य में मेरी कोई शिकायत आई तो मुझ पर और पंप कर्मारचाइयों पर बनती करवाई की जाये।

मौके पर प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ स्टेट के जिला प्रधान राजेश थापा, रमेश गाबा, शिव कुमार, पवन चावला, सुमित महेन्द्रू, राजेश , गगन और पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी जिला प्रधान रोहित अरोड़ा व अन्य पत्रकार मौजूद थे।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button