पत्रकार कल करेगे जिलाधीश का घेराव।
मामला पंजाब प्रैस क्लब के चुनावो का।
जालंधर (NIN NEWS): पंजाब प्रैस क्लब के चुनाव का मामला पिछले 6,7 महीनों से लटका हुआ हैं।पंजाब प्रैस क्लब के चुनाव को लेकर हुए धांधली को जालंधर पूर्व डीसी घनशम थोरी के समक्ष उजागर किया था लेकिन जालंधर पूर्व डीसी द्वारा मामले को दबाया गया और समय पर दोबारा चुनाव होने नही दिया। अब इस मामले को नए डीसी जसप्रीत सिंह के समक्ष रखा गया था ।
डीसी जसप्रीत सिंह ने मामले को दो दिन के भीतर हाल किया जाएगा परंतु आज 7 दिन बीत जाने के बाद भी डीसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पंजाब प्रैस क्लब के मामले में चुप्पी साधी हुई है। मौजूदा डीसी के इस अनदेखा मामले को देखते हुए जिले के समूचे पत्रकार भाईचारे में रोष पाया जा रहा है। जालंधर जिले के अलग अलग पत्रकार संगठन अब एक मंच पर आ गए है। जहा सभी पत्रकार संगठन एक मंच में आए वही एक विशेष बैठक की जिसमे फैसला लिया गया कि अगर मामले को हल नहीं किया गया तो 27 जुलाई यानी कि कल डीसी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। बैठक में यह भी फैसला लिया गया शहर के अलग अलग जगहों पर चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।
इस मौके पर राजेश थप्पा,शैली अल्बर्ट, राजीव धम्मी,रमेश गब्बा,बिट्टू ओबेरॉय, विकास मोदगिल,रोहित अरोड़ा, गौरव गोयल,राहुल धीर,मनीष मेहता,विनोद भगत,योगेश मेहता,सुरजीत सिंह जम्मू,जसवीर सिंह पट्टी के इलावा इत्यादि शामिल हुए।