शिव सेना राष्ट्रहित 10 अगस्त को देगी शहीदों को श्रद्धांजलि:जीवन प्रभा,बलबीर गोरिया
आंतकवादी खात्मा दिवस मनाया जाएगा।
जालंधर(NIN NEWS): स्थानीय बस्ती दानिशमंदा लसूडी मोहल्ला में रविवार को शिव सेना राष्ट्रहित के प्रमुख बलबीर गोरिया महिला विंग की प्रमुख जीवन प्रभा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जर्नल सेकेट्री सुभाष बरार,उपप्रमुख राजीव वर्मा,संगठन मंत्री दीपक धवन,महिला विंग उपप्रमुख कविता शर्मा,गुरमेज कौर,महा सचिव मिना हंस,विक्की बरार,सुरजीत भगत,आशा डोगरा,नीलम मल्होत्रा आदि मैजूद रहे।बैठक में सर्व सहमति करते हए यूथ प्रमुख बलबीर गोरिया,महिला प्रमुख जीवन प्रभा ने कहा कि शिव सेना राष्ट्रहित की तरफ से 10 अगस्त को जनरल अरुण श्रीधर वैद्य के शहीदी दिवस पर शहीदों की याद में पार्टी के मुख्य दफ्तर में श्रधांजलि अर्पित की जाएगी।उन्होंने कहा कि जो लोग अपने शहीदों को याद नही करते उन लोगो का नामोनिशान खत्म हो जाता है।उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को आंतकवादी खात्मा दिवस मनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि जनरल अरुण श्रीधर वैद्य,पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी,पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब बियन्त सिंह,पूर्व डी जी पी पंजाब के पी एस गिल जैसे शहीदों ने अपनी शहीदी देकर पंजाब व पूरे भारत को आंतकवाद से मुक्त करवाया था।
उन्होंने कहा कि ऐसे शहीदों को शिव सेना राष्ट्रहित हमेशा सलाम करती है और हमेशा करती रहेगी।उन्होंने कहा कि यह श्रधांजलि स्वतन्त्रता दिवस को मुख्य रखते हुए पूरी अमनशान्ति के साथ दी जाएगी।किसी को भी देश का माहौल खराब करने की इजाज़त नही है।