डायनामिक लीगल ग्रुप ने किया श्री विजय सांपला जी का धन्यवाद।
जालन्धर(NIN NEWS): डायनेमिक लीगल ग्रुप की तरफ से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के चैयरमेन श्री विजय सांपला जी का पजाब में लाॅ आफिसर की भर्ती सम्बंधित मामले मे की गई तत्वरित कारवाई व श्री विजय सांपला द्वारा निभाई गई भूमिका की प्रशंसा की व श्री विजय सांपला जी का विशेष धन्यावाद किया। वरर्णिया है की पंजाब सरकार द्वारा ला आफिसर भर्ती करने सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी किया था।
जिसमें अनुसूचित जाति-जनजाति को उनका बनता अधिकार ना दिया गया था। मामला तुरंत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के संज्ञान में लाया गया , जिसमें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के चैयरमेन श्री विजय सांपला जी साहसी व सहारनीय निर्णय लेते हुए पंजाब सरकार को ला आफिसर की भर्ती में अनुसूचित जाति को बनता हक व आरक्षण देने सम्बंधी हुक्म जारी किया।हालांकि पंजाब सरकार द्वारा पहले राष्ट्रीय अनुसूचित कमीशन के हुक्म के खिलाफ माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में रिट पटीशन दायर की थी पर बाद में पंजाब सरकार ने रिट पटीशन वापस लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के फैसले को लागू करते हूए ला आफिसर की भर्ती में आरक्षण सम्बंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया। पंजाब सरकार द्वारा आरक्षण ना देने के कारण पंजाब भर में अनुसूचित जाति के लोगों में रोष भर गया व अलग-अलग संगठनों के साथ साथ डायनेमिक लीगल फोरम द्वारा भी भारत सरकार, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन व पंजाब के गवर्नर व राष्ट्रपति जी को पत्र लिखकर कर अनुसूचित जाति को उनका बनता हक देने सम्बंधी मांग की दी। डायनेमिक लीगल ग्रुप माननीय श्री विजय सांपला जी चेयरमैन अनुसूचित जाति भारत सरकार का एक बार फिर से उनके इस सराहनीय प्रयास के लिए उनका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता है तथा यह आशा करता है की भविष्य में भी माननीय श्री विजय सांपला जी अनूसूचित जाति वर्ग के हितों की ऐसे ही लड़ाई लड़ते रहेगें और उनके हितों की रक्षा करेंगे ।
इस मौके पर ऐडवोकेट विशाल वड़ैच, राजीव रत्न, कुलदीप भट्टी, करन खुल्लर, एकांत नाहर, कुणाल नाहर, गौरव सोंधी, विकास थापर, रोहित अटवाल, हनी बालू, जतिन हंस, विजय थापर, रमन सोंधी,आदि मौजूद थे।