
जालंधर (NIN NEWS): जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से ही शहर मे अवैध बिल्डिंगो का काम थमने की बजाये ओर तेजी से बढ़ गया है। अगर बात करे शहर के रिहाईशी इलाको की तो आज-कल गुजराल नागर मे माकन नंबर 116 को ढाकर वहाँ पर कमर्शियल ईमारत बनाई जा रही ये अवैध बिल्डिंग शहर मे चर्चा का विषय भी बानी हुई है। शहर की एक निजी संस्था डॉ बी आर आंबेडकर एकता मंच द्वारा के पंजाब प्रधान ललित कुमार बब्बू द्वारा इस बनाई जा रही अवैध बिल्डिंग की लिखित शिकायत नगर निगम जालंधर के उच्च अधिकारिओ दी हुई है परन्तु अभी तक नगर निगम के किसी भी अधिकारी द्वारा इस अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अब इसके पीछे क्या कारण ये तो नगर निगम जालंधर के अधिकारी ही बता सकते है! आखिर क्या वजह है की लिखित शिकायत देने के बाद भी नगर निगम जालंधर के अधिकारी इस बिल्डिंग व इस बिल्डिंग के मालिक पर खासे मेहरबान? क्या किसी राजनैतिक दबाव के चलते इस अवैध बिल्डिंग पर नगर निगम अधिकारी कार्यवाही करने से डर रहे!

वही इस सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता का कहना है की इस उक्त बिल्डिंग का न तो नक्शा पास है और बिल्डिंग के मालिक द्वारा सभी नियमो को ताक पर रख कर ये बिल्डिंग का निर्माण अवैधरूप से रिहाईशी प्लाट पर बिना किसी कानूनी कार्यवाही के डर किया जा रहा। आगे शिकतय्कर्ता का कहना है की उक्त अवैध बिल्डिंग मे पार्किंग की भी कोई जगह नहीं छोड़ी गई है जोकि बिल्डिंग बाय-लॉज़ का उलंघन है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने मौजूदा पंजाब सरकार पर भी सवाल खड़ा किया की चुनावो से पहले और अब चुनावो के बाद आप सरकार की कार्यप्रणाली मे ज़मीन आसमान का अंतर आ चूका है क्युकी ईमानदारी का डंका बजने वाली आप सकरार के नूमाइन्दे ही कही न कही शहर मे अवैध निर्माणों को बढ़ावा दे रहे है।

वही अंत मे शिकायतकर्ता ने कहा है की अगर आने वाले शनिवार तक उक्त अवैध बिल्डिंग पर नागर निगम जालंधर के अधिकारिओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और उक्त अवैध बिल्डिंग का निर्माण नहीं रुकवाया गया तो आने वाले सोमवार को नगर निगम कमिश्नर के दफ्तर के बहार धरना लगाया जायेगा जिसकी ज़िम्मेदारी नगर निगम कमिश्नर की होगी।
